एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

मुंबई
अमित सिंह (एक्टर /फ़िल्म मेकर):

प्रश्न: एक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? 
आज कल हर कोई एक्टर बनना चाहते हैं और एक्टर बनने के लिए सब लोग कुछ ख़ास और महत्वपूर्ण प्रश्न पूछते हैं?
एक्टर बनने के लिए सही उम्र क्या होती है एक्टर कौन सी उम्र का व्यक्ति बन सकता है या यूं कहें कि एक्टर बनने के लिए सही उम्र क्या है? 

हम आपको बता दें कि एक्टर बनने के लिए आपको किसी भी उम्र का होने का इंतजार नही करना चाहिए आप जिस उम्र के हैं आप उस उम्र में भी एक्टर बन सकते हैं।

उदाहरण के लिए,"यदि आप किसी सीरियल या फ़िल्म को देखते हैं तो आपको हर उम्र का व्यक्ति नज़र आता है जिसके चलते उसमे चाहे कोई छोटा बच्चा हो या कोई बुज़ुर्ग हो हर प्रकार के हर उम्र के लोग एक फ़िल्म या सीरियल में नज़र आते हैं! 
इससे ये साबित हो गया कि किसी भी व्यक्ति को काम मिल सकता है किसी भी सीरियल या फ़िल्म में काम पा सकते हैं।"

यदि आप किसी और प्रश्न का उत्तर चाहते हैं तो आप हमें यहां कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिख कर पूछ सकते हैं! 




Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box and This Website is Related to Acting Tips, Bollywood News, Casting Updates.